scriptकिरणबेदी के बाद अब इस अफसर ने दिखाई दिलेरी, डीजीपी की कार को पीटीओ ने किया सीज | Saharanpur PTO sease car of DGP Utrakhand | Patrika News
बुलंदशहर

किरणबेदी के बाद अब इस अफसर ने दिखाई दिलेरी, डीजीपी की कार को पीटीओ ने किया सीज

डीजीपी की कार से सहारनपुर में ढोये जा रहे थे स्कूली बच्चे

बुलंदशहरMay 09, 2018 / 03:03 pm

Iftekhar

DGP Car

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में वाहन चेकिंग के दौरान उत्तराखंड के डीजीपी की गाड़ी गैरकानूनी तरीके से स्कूली बच्चों को ढोते हुए पकड़ी गई। बगैर परमिट बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरने के आरोप में पैसेंजर टैक्स अधिकारी (पीटीओ) ने इस गाड़ी को सीज कर दिया। अभी तक सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही गाड़ी को सीज करने के लिए पैसेंजर टैक्स अधिकारी ने गाड़ी का नंबर ऑनलाइन डाला तो वह सन्न रह गए। दरअसल, जिस गाड़ी का पैसेंजर टैक्स अधिकारी ने चालान किया था, वह डीजीपी उत्तराखंड की गाड़ी निकली। जब स्क्रीन पर गाड़ी के मालिक का नाम डीजीपी उत्तराखंड आया तो परिवहन विभाग के अफसरों में भी हड़कंप मच गया। इसके बाद जानकारी जुटाने पर पता चला की पकड़ी गई टाटा सूमो डीजीपी उत्तराखंड के नाम है और एसएसपी हरिद्वार के नाम पर अंडरटेकिंग दर्ज है। पैसेंजर टैक्स अधिकारी राकेश मोहन ने तुरंत इसकी सूचना आरटीओ को दी और आरटीओ ने उत्तराखंड पुलिस को पूरे मामले के बारे में अवगत कराया। इस टाटा सूमो को लेकर परिवहन विभाग में दिनभर हड़कंप मचा रहा। परिवहन विभाग और पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर डीजीपी उत्तराखंड के नाम से दर्ज यह टाटा सूमो सहारनपुर में कैसे पहुंची और यहां पर वह पिछले कितने दिनों से गौरकानूनी तरीके से बच्चों को ढो रही थी। इस गाड़ी के चालक कामिल ने इस बारे में फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। उसका कहना कि उसे कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर डीजीपी उत्तराखंड की यह गाड़ी जो एसएसपी हरिद्वार के नाम से कागजों में अंडरटेकिंग है, वह सहारनपुर के बजाज इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को कैसे ढो रही थी।

यह भी पढ़ेंः कैराना-नूरपुर उपचुनावः इस रामबाण के सहारे भाजपा महागठबंधन को मात देने बना रही रणनीति

यह पूरा मामला
दरअसल, इन दिनों सहारनपुर में स्कूली वाहनों की जांच चल रही है। जिलाधिकारी सहारनपुर पीके पांडे के आदेश पर पूरे जिले के स्कूल वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में मंगलवार को पैसेंजर टैक्स अधिकारी राकेश मोहन स्कूली वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इन्होंने स्कूली बच्चों को लेकर आ रही एक टाटा सूमो को रोका, जिस पर उत्तराखंड पुलिस का लोगो भी लगा हुआ था। इस गाड़ी पर ना तो कोई परमिट था । बच्चों को ठूंस-ठूंस कर इस टाटा सूमो संख्या यूए 08 सी 9685 में भर रखा था। पैसेंजर टैक्स अधिकारी ने जैसे ही चालान काटने के लिए इस टाटा सूमो के नंबर को ऑनलाइन दर्ज किया तो कार के मालिक का नाम देखकर वह हैरान रह गए। दरअसल, यह गाड़ी डीजीपी उत्तराखंड के नाम रजिस्टर्ड है और इन दिनों हरिद्वार एसएसपी के अंडरटेकिंग दिखा रही है। इस पर परिवहन विभाग के अफसरों ने गाड़ी चला रहे चालक कामिल पुत्र से पूछताछ की तो इस बारे में वह भी कुछ नहीं बता पाया। उसने कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह गाड़ी किसके नाम है। मैं पिछले कई दिनों से इस गाड़ी को स्कूली बच्चों के लिए इस्तेमाल कर रहा हूं। परिवहन विभाग के अफसरों ने फिलहाल इस गाड़ी को सीज करते हुए इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः कैराना-नूरपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने चली ऐसी चाल कि भाजपा के उड़ गए होश

यह VIDEO भी देखेंः यूपी में एक बार फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, तेज आंधी-तूफान का कहर

ऑक्शन में तो नहीं ली गई डीजीपी की कार
बड़ा सवाल यह है कि आखिर डीजीपी उत्तराखंड के नाम की गाड़ी सहारनपुर में कैसे पहुंची और पुलिस का लोगो लगे हुए यह गाड़ी किस तरह से बच्चों को ढो रही थी। इस पूरे मामले की जांच परिवहन विभाग कर रहा है लेकिन अभी तक यह आशंका जताई जा रही है कि सहारनपुर के कबाड़ियों ने इस गाड़ी को उत्तराखंड में हुए ऑक्शन में लिया हो होगा। ऑक्शन में निष्प्रयोजन गाड़ियां नष्ट करने के लिए दी जाती है, लेकिन अगर इस गाड़ी को नष्ट नहीं किया गया तो यह बड़ी जालसाजी है। अगर यह आशंका सही निकली तो बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि ऑप्शन में ली गई अन्य सरकारी गाड़ियों का भी इसी तरह से दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा।

Hindi News/ Bulandshahr / किरणबेदी के बाद अब इस अफसर ने दिखाई दिलेरी, डीजीपी की कार को पीटीओ ने किया सीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो